Friday, 26 December 2014

आज का पंचांग


।।ॐ।। सुप्रभातम #आज का पंचांग तिथि..........पंचमी वार............शुक्रवार कलियुगाब्द........५११६ विक्रम संवत्.......२०७१ ऋतुJ.............हेमंत मास............पौष पक्ष.............शुक्ल नक्षत्र..........धनिष्ट योग............वज्र आंग्ल मतानुसार :- २६ दिसम्बर सन २०१४ ईस्वी। *आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो #सफलता पर महापुरुषों के अनमोल विचार सफल व्यक्ति सकारात्मक ढंग से प्रशंसा करते हैं और हँसी मजाक पर बुरा नहीं मानते। वे उत्साह फैलाते हैं। उनकी सकारात्मकता चारो तरफ़ फैलती है और उसकी खुशबु हर जगह बिखरती रहती है।

No comments:

Post a Comment